अंतरराष्ट्रीय फुटबाल एसोसिएशन बोर्ड
जीवन के रंग
अंतरराष्ट्रीय फुटबाल एसोसिएशन बोर्ड
7 फ़रवरी 2015 को 01:35 am बजे0
अंतरराष्ट्रीय फुटबाल एसोसिएशन बोर्ड अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैचों के नियम तय करने वाली शीर्ष संस्था है. इसकी स्थापना 1888 में हुई. बोर्ड के सदस्यों में ब्रिटेन के प्रमुख फुटबाल संगठन फुटबाल एसोसिएशन या एफए, स्काटिश फुटबाल एसोसिएशन या एसएफए, फुटबाल एसोसिएशन आफ वेल्स या एफएडब्ल्यू तथा आयरिश फुटबाल एसोसिएशन या आईएएफ के साथ साथ फीफा शामिल है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यही संगठन फुटबाल खेल के नियम तय करता है.