Lumia 640 XL
Lumia 640 XL
माइक्रोसाफ्ट ने दो मार्च 2015 को बार्सिलोना में वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस में अपने दो नये स्मार्टफोन लूमिया 640 व लूमिया 640 एक्सएल पेश किए. लूमिया 640 एक्सएल (Lumia 640 XL) में 5.7 ईंच का डिस्प्ले, 1.2 गीगाहट्रर्ज क्वाड कोर क्वालकाम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर, विंडोज 8.1 ओएस, 13 एमपी रीयर व 5 एमपी फ्रंट कैमरा,8जीबी इंटरल मैमोरी वनड्राइव व 30जीबी नि:शुल्क तथा 3000 एमएएच की बैटरी है. फोन को बाद में विंडोज 10 से अपग्रेड किया जा सकेगा जो कि इस साल आने की संभावना है. इसमें कंपनी एक साल की आफिस365 की सबसिक्रप्शन दे रही है. लूमिया 640 इसी महीने यानी मार्च में बाजार में आएगा. इसका सिंगल व डुअल सिम संस्करण होगा वह भी 3जी/4जी में. अगर कीमत की बात की जाए तो भारत में लूमिया 640 की शुरुआती कीमत लगभग 13,000 रुपए होनेे की संभावना है. इसका एलटीई यानी 4जी माडल और महंगा होगा. ऐसा माना जाता है कि कंपनी ने विशेषकर भारत जैसे विकासशील देशों में अपनी बाजार स्थिति मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया है जहां उसे घरेलू कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है. लूमिया 640 की मुख्य बातें इस प्रकार से हैं- Operating system Windows Phone 8.1 with Lumia Denim HERE location services Free global HERE Maps and HERE Drive+Free HERE Transit available in the Store Display 5.7” HD (1280×720, 16:9) IPS, 259 PPI, ClearBlack, Glance Screen, Corning Gorilla Glass 3 Sunlight readability enhancements Battery 3000 mAh battery Processor 1.2 GHz quad-core Qualcomm Snapdragon 400 processor Main camera 13 MP AF, ZEISS optics, Lumia Camera Front facing camera 5 MP wide angle FF Memory 8GB + 30GB free OneDrive, micro SD up to 128GB Dimensions 157.9 x 81.5 x 9 mm 171g