F3 Plus 

F3 Plus 

जीवन के रंग

F3 Plus 

23 मार्च 2017 को 05:03 pm बजे0

ओप्पो ने अपना नया अपना स्मार्टफोन एफ3 प्लस 23 मार्च 2017 को बाजार में पेश किया। कंपनी ने पहली बार किसी फोन में डुअल फ्रंट कैमरा लगाया है।यह फोन पहली अप्रैल 2017 से भारतीय बाजार में आया। कीमत रखी गई 30,999 रुपए। ओप्पो एफ3 प्लस विशेषताएं: स्क्रीन आकार: 6.0 ईंच फ्रंट कैमरा: 16-megapixel with 1/3-inch sensor, 8-megapixel with 1/4-inch sensor, 120°wide angle मुख्य कैमरा: 16-megapixel, 1/2.8-inch रैम: 4 GB मैमोरी: 64 GB (256 जीबी तक का कार्ड लग सकता है) बैटरी: 4000 mAh (Typical) Li-Po Battery ,VOOCFlash Charge प्रोसेसर: Qualcomm MSM8976 Pro सिम कार्ड: डुअल नैनो सिम, 4जी

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...