BRAVIA KD-X9000
जीवन के रंग
BRAVIA KD-X9000
1 फ़रवरी 2015 को 06:46 pm बजे0
सोनी ने भारत का सबसे पहला 4के टेक्नालोजी आधारित 84 ईंच 4के ब्राविया एलसीडी टीवी अक्तूबर 2012 में भारतीय बाजार में उतारा. कंपनी के अनुसार यह टीवी 4के प्रौद्योगिकी वाला है जो फुल एचडी के रेजोलूशन से चार गुणा ज्यादा रेजोलूशन देता है. इसलिए इसमें कार्यक्रम देखना और पारंपरिक टीवी में कार्यक्रम देखना बहुत अलग अनुभव वाला है. इसका 4के एक रियल्टी प्रो इंजन भी किसी एचडी कंटेन्ट को 4के में अप-स्केल करने में सक्षम है. इसमें 10 यूनिट लाइव स्पीकर स्स्टिम है जो ठोस एल्युमिनियम स्पीकर हाउसिंग में बनाया गया है और यह टीवी पर बेहतरीन ध्वनि देता है.