BQ Aquaris E4.5
BQ Aquaris E4.5
वैकल्पिक आपरेटिंग सिस्टम के लिए जाने जाने वाली उबंटू का बहुप्रचारित स्मार्टफोन बीक्यू एक्वारिस ई4.5 (BQ Aquaris E4.5) नौ फरवरी को यूरोपीय बाजार में आनलाइन बिक्री के लिए पेश किया गया. इसकी कीमत 170 यूरो यानी लगभग 12000 रुपए है. सबसे पहले नाम तो इसका नाम ई 4.5 इसलिए रखा गया है क्योंकि इसकी स्क्रीन 4.5 ईंच की है. मीडियाटेक 1.3 गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोससर है एक जीबी रैम के साथ. जहां तक मैमोरी का सवाल है तो यह आठ जीबी है और इसमें 32 जीबी तक का कार्ड लग सकता है. कंपनी ने यह फोन स्पेन की कंपनी बीक्यू के साथ मिलकर बनाया है. यह डुअल सिम है. इसका आपरेटिंग सिस्टम बनाने वाली केनोनिकल का कहना है कि यह फोन तभी तक फोन रहेगा जब तक कि इसे किसी कीबोर्ड या मोनीटर से नहीं जोड़ा जाता. इसके बाद यह पूरी तरह उबंटू ओएस पीसी की तरह काम करेगा. यह इसकी विशिष्टता है. केनोनिकल ही उबंटू के पीछे काम करने वाली कंपनी है. इस नये फोन में इसके अलावा इसमें एप्स की जगह स्कूप्स का इस्तेमाल किया गया है जो इसे दूसरे स्मार्टफोन से अलग करता है. कंपनी फिलहाल इसे यूरोपीय बाजारों में पेश कर ही है. इसे अमेरिका या भारत जैसे बाजारों में लाने की अभी उसकी कोई योजना नहीं है. E4.5 की विशेषताएं: 4.5-inch full HD 1080p screen MediaTek quad-core Cortex A7 processor 1GB of RAM 8GB internal storage 5 MP front and 8 MP back camra Dual SIM