हेनरी मार्टीमेर डूरंड

जयपुर

हेनरी मार्टीमेर डूरंड

6 फ़रवरी 2015 को 12:32 am बजे0

हेनरी मार्टीमेर डूरंड (henry mortimer durand) एक ब्रितानी अधिकारी था जो कई साल तक भारत में रहा. डूरंड 1873 में 23 साल की उम्र में इंडियन सिविल सर्विसेज में शामिल हुआ. वह 1879 में काबुल अभियान के दौरान फ्रेडरिक राबर्ट्स का राजनीतिक सचिव था. 1884 से 1894 यानी लगभग दस साल वह भारत सरकार का विदेश सचिव रहा. डूरंड की अध्यक्षता में ही गठित आयोग ने तत्‍कालीन ब्रितानी भारत और अफगानिस्तान के बीच स्थायी सीमा रेखा (डूरंड रेखा) तय की. आज यह पाकिस्‍तान व अफगानिस्‍तान के बीच अंतरराष्‍ट्रीय सीमा रेखा है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...