हुआवेई के दो नये स्मार्टफोन पेेश
हुआवेई के दो नये स्मार्टफोन पेेश
Honor 6 Plus चीन की मोबाइल कंपनी हुआवेई ( Huawei ) ने अपने आनर 6 प्लस ( Honor 6 Plus ) माडल को 24 मार्च को भारतीय बाजार में पेश किया. कंपनी इसे फ्लिपकार्ट के जरिए बेच रही है. आनर 6 प्लस में 5.5 ईंच की स्क्रीन, ओक्टाकोर प्रोसेसर, 32 जीबी तक की मैमोरी है इसमें तीन जीबी की रैम और 3600 एमएएच की बैटरी है. यह 4जी फोन है. आनर 6 प्लस की कीमत 26,499 रुपए है. आनर6प्लस की एक बड़ी विशेषता इसका डुअल 8 एमपी रियर कैमरा सेंसर भी है. इसका फ्रंट कैमरा पांच एमपी का है. कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा तो नहीं किया लेकिन वह भारतीय बाजार में 4जी मोबाइल हैंडसेट की संभावनाओं का फायदा उठाना चाहती है. आनर शृंखला में कंपनी के चार फोन हैं जिनमें से वह दो भारत में बेच रही है. इनकी कीमत 6,999 रुपए व 17,999 रुपए है. आनर6 प्लस की विशेषताएं: 5.5-inch 1080p Full HD (1920 x 1080 pixels), 401 PPI 1.8GHz HiSilicon Kirin K925 octa-core processor Dual 8 Megapixel BSI camera 3GB RAM, 16GB ROM 3600 mAh battery Support 4G FDD-LTE network huawei honor 4x इसके साथ ही कंपनी ने स्मार्टफोन आनर 4एक्स ( Honor 4X ) को भी पेश किया. इसकी कीमत 10,499 रुपए है. यह डुअल सिम 3जी फोन है. इसमें 64 बिट 1.2 गीगाहर्टज क्वाडकोर क्वालकाम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर, 5.5 ईंच आईपीएस एचडी डिस्प्ले, 2जीबी रैम, आठ जीबी मैमोरी है. इसमें सोनी का बना 13 एमपी का मुख्य कैमरा है जबकि फ्रंट कैमरा पांच एमपी का है.इसकी बैटरी 3000 एमएएच की है. यह कई रंगों में उपलब्ध होगा. इसकी मुख्य बातें इस तरह से हैं: Processor:MSM8916, 1.2GHz Dimensions:151.9 mm (L) x 77.3 mm (W) x 8.7 mm (T)) External Interface :Standard micro USB, microSD card slot, 3.5 mm headset Weight :170 g (including battery) SIM Card interface :Micro SIM card TouchMultiple-touch sensitive screen Size:5.5 inches Type:IPS Display Color:16 M colors Resolution :1280 pixels x 720 pixels (HD) Main camera:13MP AF camera> Secondary Camera:5 MP camera ROM:8 GB (Available memory for user is over 4GB)) RAM:2 GB External Memory Support:microSD card (up to 32GB) Battery:3000 mAh battery