हिंगलिश

जयपुर

हिंगलिश

4 फ़रवरी 2015 को 01:11 pm बजे0

हिंगलिश यानी हिंदी और अंग्रेजी का मिला जुला रूप जो युवाओं विशेषकर महानगरों में खूब चला है. उदाहरण के लिए ‘एक्‍चुअली, मैं बिजनेस लाइन में जाने का प्‍लान कर रहा हूं.’ इसमें कोई राय नहीं कि वैश्‍वीकरण ने अंग्रेजी भाषा को नया विस्‍तार दिया है. हर देश में एक अलग तरह की अंग्रेजी बोली जाती है. लोगों ने इसे अपनी भाषाओं के साथ मिला कर नए नए रूप दे दिए हैं. भारत में हिंदी के साथ मिल कर यह हिंगलिश बन गई है तो चीन में चिंगलिश. ऐसे ही कोरिया और मंगोलिया में कौंग्लिश और मैंग्लिश बन गई हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...