स्वजल धारा कार्यक्रम

जयपुर

स्वजल धारा कार्यक्रम

4 फ़रवरी 2015 को 08:32 am बजे0

इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य देश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या का समाधान तथा सभी ग्रामीण को पेयजल उपलब्‍ध कराना था. के समाधान के लिए एक नए स्वजल धारा कार्यक्रम की शुरूआत केन्द्र सरकार ने दिसम्बर 2002 में की थी. हालांकि 2009-10 से इस कार्यक्रम को राष्‍ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम में सम्‍माहित कर दिया गया.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...