सैमसन का पहला आईपीएल शतक

सैमसन का पहला आईपीएल शतक

जयपुर

सैमसन का पहला आईपीएल शतक

12 अप्रैल 2017 को 08:19 am बजे0

संजू सैमसन ने आईपीएल में अपना पहला शतक दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए राइजिंग पुणे सुपरज्यांट के खिलाफ लगाया। 11 अप्रैल 2017 को पुणे में संजू ने अपनी पारी की अच्छी शुरुआत की हालांकि बीच में वे धीमे पड़े लेकिन अंतत: 63 गेंदों में आठ चौकों व पांच छक्कों की मदद से 102 रन बनाए। यह आईपीएल 2017 का भी पहला शतक रहा। यह संजू सैमसन का सबसे बड़ा टी20 स्कोर भी है। यही नहीं यह उनकी आईपीएल में सबसे लंबी पारी भी रही जिसमें उन्होंने 63 गेंदों का सामना किया। इससे पहले 2015 में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में उन्होंने झारखंड के खिलाफ 87 रन का सर्वोच्च स्कोर किया था। संजू के शतक की बात की जाए तो आईपीएल का यह छठा सबसे धीमा शतक रहा। यह अलग बात है कि उन्होंने अपनी पारी के 48 रन केवल 17 गेंद में बनाए। पारी के बाद संजू ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में क्रिकेटर के रूप में और बेहतर बनेंगे। संजू इस मैच के मैन आफ द मैच रहे। यह भी देखें- दस साल की आईपीएल आईपीएल मैन आफ द सिरीज आईपीएल की संतरी टोपी आईपीएल की बैंगनी टोपी सिक्स के सरताज

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...