सैमसंग का गैलेक्‍सी नोट 10.1

जयपुर

सैमसंग का गैलेक्‍सी नोट 10.1

7 फ़रवरी 2015 को 01:27 am बजे0

दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने अपना गैलेक्‍सी नोट 10.1 अगस्‍त 2012 के दूसरे सप्‍ताह में बाजार में पेश किया. यह टैबलेट या स्‍लेट कंप्‍यूटर है. एचडी स्‍क्रीन वाले इस टैबलेट की स्‍क्रीन 10.1 ईंच की है. यह एंड्रायड (हनीकांब) आधारित है. इसमें फ्रंट और बैक कैमरा दोनो हैं. इस टैबलेट की खासियत इसकी स्‍टायलस को भी बताया जा रहा है जिससे इसकी टच स्‍क्रीन बेहतर काम करती है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...