सांसद प्रति विधायक

जयपुर

सांसद प्रति विधायक

11 फ़रवरी 2015 को 12:10 am बजे0

हमारे देश में कितने विधायकों या विधानसभा क्षेत्रों पर एक सांसद होगा यह तय है. नगालैंड से 60 विधायकों पर एक सांसद है जबकि राजस्‍थान में सात विधायकों पर एक, उत्‍तरप्रदेश में पांच, बिहार व झारखंड में छह व सिक्किम में 32 विधायकों पर एक सांसद है. देश के तटीय राज्‍यों में यह अनुपात सात विधायकों पर एक सांसद का है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...