
श्रेयश अय्यर की पारी पड़ी गुजरात लायंस पर भारी
श्रेयश अय्यर की पारी पड़ी गुजरात लायंस पर भारी
श्रेयश अय्यर के धुंआधार 96 की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल के 50वें मैच में गुजरात लायंस को पांच विकेट से हरा दिया। अंतिम ओवर में दिल्ली को जीतने के लिए छह रन चाहिए थे जिसे अमित मिश्रा ने दो चौकों की मदद से बना लिया। इससे पहले गुजरात लायंस ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 195 रन बनाए। एरोन फिंच ने 39 गेंद पर छह चौकों व चार चौकों की मदद से 69 रन ठोंक दिए। दिनेश कार्तिक ने 40 रन का योगदान किया। दिल्ली के चार गेंदबाजों को एक एक विकेट मिला। जवाब में दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं। ऋषभ पंत, मारलोन सेम्युअल व कोरी एंडरसन के रन आउट ने उसकी दिक्कतें बढ़ा दीं। लेकिन ऐसे में श्रेयश अय्यर ने अपनी प्रतिभा दिखाई और पिच पर टिके ही नहीं जबरदस्त स्ट्रोक भी खेले। श्रेयश ने 57 गेंद में 15 चौकों व दो छक्कों की मदद से 96 रन बनाए। करूण नायर ने 30 रन का योगदान किया। दिल्ली ने 19.4 ओवर में 8 विकेट पर 197 रन बनाकर मैच जीत लिया। श्रेयष अय्यर मैन आफ द मैच रहे। जेम्स फाकनर ने दो विकेट लिए। यह भी देखें: दस साल की आईपीएल आईपीएल मैन आफ द सिरीज आईपीएल की संतरी टोपी आईपीएल की बैंगनी टोपी सिक्स के सरताज