श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराया

जयपुर

श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराया

2 मार्च 2015 को 07:41 am बजे0

विश्व कप के मैचों के ​परिणाम यहां पढें. विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के 22वें लीग मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड को नौ विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जोए रूट (joe root) के शानदार शतक (121 रन) व इयान बेल के 49 रन की बदौलत उसने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 309 रन का स्कोर खड़ा किया. इस शतक के साथ जोए रूट इंग्लैंड के सबसे कम उम्र के शतकवीर बन गए. श्रीलंका ने छह गेंदबाज आजमाए जिनको एक एक विकेट मिला. जवाब में श्रीलंका ने लाहिरू थिरिमाने (139) व कुुमार संगकारा (117) के नाबाद शतकों की बदौलत एक विकेट खोकर ही विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया. संगकारा व थिरिमाने ने दूसरे विकेट के लिए 212 रन जोड़े. श्रीलंका ने नौ विकेट से शानदार जीत दर्ज की. कुमार संगकारा मैन आफ द मैच रहे.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...