शोवना नारायण

शोवना नारायण

जयपुर

शोवना नारायण

22 अप्रैल 2017 को 12:08 pm बजे0

प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना शोवना नारायण कथक सम्राट बिरजू महाराज की शिष्या हैं. 70 के दशक में उन्होंने खुद को कथक नृत्य की विधा में स्थापित किया. वह बहुआयामी प्रतिभा की धनी हैं. वह न केवल कथक नृत्यांगना हैं, उन्‍होंने कई पुस्तकें भी लिखी हैं. उनकी प्रसिद्ध पुस्तकों में कथक, इंडियन थिएटर एंड डांस ट्रेडिशन, फोक डांस: ट्रेडिशन आफ इंडिया हैं. उन्होंने नृत्य नाटिका ‘गालिब की दिल्ली’ में भी उत्कृष्ट कार्य किया है. उन्होंने कई फिल्मों में कोरियोग्राफी की है. उनमें नृत्य प्रतिभा शुरू से ही थी. शोवना ने अपनी उच्च शिक्षा दिल्ली के मिरिंडा हाउस कॉलेज से प्राप्त की. वह भारतीय प्रशासनिक पद पर सेवारत हैं. उनका विवाह भारत में आस्ट्रेलिया के राजदूत रह चुके हरबर्ट वोन ट्रेक्सी के साथ हुआ. कला के क्षेत्र में इनको पदम श्री, राजीव गांधी सम्मान, इंदिरा प्रियदर्शिनी सम्मान सहित कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...