शूटआउट एट लोखंडवाला
शूटआउट एट लोखंडवाला
मुंबई अंडरवर्ल्ड हमेशा से बॉलीवुड के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है और बहुत सी हिंदी फिल्में मुंबदया अपराध जगत के सरगनाओ के कारनामों से प्रेरित रही हैं. निर्देशक अपूर्व लखिया की फिल्म “शूटआउट एट लोखंडवाला” (shootout at lokhandwala) भी ऐसी ही एक फिल्म है. मुंबई अंडरवर्ल्ड के कुख्यात अपराधी माया डोलस और एटीएस की बहुचर्चित मुठभेड़ की घटना पर आधारित फिल्म ” सत्य अफवाहों ” पर आधारित कह कर प्रचारित की गयी. फिल्म का निर्माण संजय गुप्ता, एकता कपूर और शोभा कपूर ने मिल कर किया. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का खूब प्यार मिला. फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में थे अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, अरबाज़ खान, तुषार कपूर, अमृता सिंह, दिया मिर्ज़ा, नेहा धूपिया, आरती छाबडिया, रोहित रॉय, शब्बीर बॉक्सवाला, रवि गोसाईं और अपूर्व लखिया. अभिषेक बच्चन भी फिल्म में अतिथि भूमिका में थे. फिल्म का संगीत आनंद राज आनंद, स्ट्रिंग्स, यूफोरिया, बिडडू और मीका ने मिल कर दिया और गीत लिखे देव कोहली, अनवर मक़सूद, संजय गुप्ता, पलाश सेन, दीक्षांत शेरावत, मिक्का और विराग मिश्रा ने. ” उनके नशे में “, ” ऐ गनपत ” और ” मेरे यार ” जैसे गीत युवा संगीत प्रेमियों को पसंद आये. फिल्म में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए विवेक ओबरॉय ने सर्वश्रेष्ठ खलनायक का फिल्मफेयर अपने नाम किया. फिल्म की कामयाबी से प्रेरित हो निर्माताओं ने फिल्म के अगले भाग ” शूटआउट एट वडाला ” का निर्माण भी किया जा रहा है.