वैट व सेनवैट में अंतर
जयपुर
वैट व सेनवैट में अंतर
7 फ़रवरी 2015 को 09:08 pm बजे0
वैट व सेनवैट में अंतर : वैट स्थानीय बिक्री कर है जो हर राज्य अपने स्तर पर लगाता है. वहीं सेनवैट सेवा कर वर केंद्रीय उत्पाद शुल्क के लिए केंद्र सरकार के स्तर पर लगाया जा सकता है. भले ही इन दोनों कर योजनाओं का उद्देश्य समान हो लेकिन अनेक तरह से इनमें अंतर है.