वी के सारस्‍वत

जयपुर

वी के सारस्‍वत

17 फ़रवरी 2015 को 06:08 am बजे0

डा. वी के सारस्‍वत (vk saraswat) नीति आयोग के सदस्‍य हैं. उन्होंने तीस जनवरी 2015 अपना कार्यभार संभाला. डा सारस्‍वत इससे पहले रक्षा सचिव (अनुसंधान व विकास) तथा रक्षा अनुसंधान व विकास संस्‍थान (डीआरडीओ) के महानिदेशक के पद पर कार्य कर चुके हैं. उनका पूरा नाम विजय कुमार सारस्वत है. डा. सारस्‍वत ने देश के पहले द्रव्‍य चालित (लिक्विड प्रोपल्सन) इंजन डेविल के विकास में उल्‍लेखनीय भूमिका निभाई थी. इसी तरह वे सशस्‍त्र सेनाओं के लिए सतह से सतह पर मार करने वाली प्रथम स्‍वदेशी मिसाइल प्रणाली ‘पृथ्‍वी’ के परियोजना अधिकारी रहे. उन्‍होंने इस मिसाइल के डिजाइन, विकास व उत्‍पादन तथा और इसे रक्षा बलो को सौंपे जाने में महत्‍वपूर्ण योगदान किया. डा. सारस्‍वत को वर्ष 1998 में पद्मश्री और 2013 में पद्म भूषण से सम्‍मानित किया जा चुका है. साल 1949 में दानौली, ग्वालियर में जन्में सारस्वत ने माधव इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड साइंस, ग्वालियर में अभियांत्रिकी में स्नातक किया. उन्होंने भारतीय विज्ञान संस्थान आईआईएससी बेंगलूर से एमटेक किया. उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद से पीएचडी की. वे 1972 में डीआरडीओ से जुड़े.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...