विश्व बैंक क्या है?
विश्व बैंक क्या है?
विश्व बैंक (world bank) एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्था है जो कि दुनिया भर की सरकारों को कर्जा देती है. इसका काम वित्तीय मदद के साथ साथ सलाह मश्विरा देना भी है. इसका मुख्यालय अमेरीका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में है. विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना एक साथ 1944 में ब्रेटन वुड्स सम्मेलन के दौरान हुई थी. इसलिए इन दोनों संस्थानों को ब्रेटन वुड्स संस्थान भी कहा जाता है. इन संस्थानों की स्थापना का उद्देश्य दूसरे विश्व युद्ध और विश्ववयापी आर्थिक मंदी से जूझ रहे देशों की मदद करना था. विश्व बैंक अपने सदस्य देशों को पुनर्निमाण और विकास के कार्यों में आर्थिक सहायता व वित्तीय सलाह देता है. इसके मौजूदा अध्यक्ष जिम योंग किम हैं. अब तक यानी 2012 तक इस पद के लिए हमेशा से कोई अमरीकी ही चुना जाता रहा है. विश्व बैंक की वेबसाइट- http://www.worldbank.org/