वनया मिश्रा

जयपुर

वनया मिश्रा

7 फ़रवरी 2015 को 01:58 am बजे0

वनया मिश्रा भारतीय माडल/सुंदरी है जिसने मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता 2012 में भाग लिया. उन्‍हें वानया/ वान्‍या मिश्रा भी उच्‍चारित किया जाता है. वनया इस प्रतियोगिता के अंतिम सात प्रतिभागियों में शामिल थी. उसने दो पुरस्‍कार (Miss World Beauty with a Purpose और Miss Multimedia) भी जीते. वनया का जन्‍म 27 फरवरी 1992 को जलंधर में हुआ. मार्च 2012 में वह फेमिना मिस इंडिया चुनी गई. प्रतियोगिता के समय वह चंडीगढ़ में इलेक्ट्रिक्‍ल इंजीनियरिंग की पढाई कर रही थी. उसकी समाज कल्‍याण के कार्यों में विशेष रुचि है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...