लेस्‍ली ब्राउन

जयपुर

लेस्‍ली ब्राउन

2 फ़रवरी 2015 को 12:55 pm बजे0

लेस्‍ली ब्राउन को पहली ‘टेस्‍ट ट्यूब बेबी’ की मां के रूप में जाना जाता है. उनका छह जून 2012 में निधन हो गया. उनकी उम्र 64 साल थी. ब्रिस्टल के व्हिटचर्च में रहने वालीं लेस्ली ब्राउन ने जुलाई 1978 में ओल्डहेम जनरल हॉस्पिटल में ल्यूसी को जन्म देकर इतिहास रचा था. लेस्ली और उनके पति जॉन विवाह के बाद नौ वर्ष तक निसंतान थे. इसके बाद लेस्ली ने ‘आईवीएफ ट्रीटमेंट’ की मदद से ल्यूसी को जन्म दिया जो दुनिया की पहली टेस्ट ट्यूब बेबी बनीं. लेस्ली ब्राउन की दूसरी बेटी का जन्म भी ‘आईवीएफ ट्रीटमेंट’ के जरिए हुआ था. वर्ष 1978 में ल्यूसी के जन्म के बाद लगभग 40 लाख बच्चे इस तकनीक से पैदा हो चुके हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...