लारीन

जयपुर

लारीन

7 फ़रवरी 2015 को 02:28 am बजे0

लोरिन या लारीन स्‍वीडन की पॉप गायिका तथा संगीत निर्देशक है. उसका जन्‍म 16 अक्‍तूबर 1983 को हुआ और पूरा नाम लारिन जिनेब नोका तलहाओई है. लारीन ने 2012 में बाकू में आयोजित यूरोविजन सांग कांटेस्‍ट जीता. उन्‍होंने प्रतियोगिता के फाइनल में यूफोरिया गाना गया. उनके दो एलबम द स्‍नैक व माय हर्ट इज रिफ्यूजिंग मी जारी किए. वह टीवी 400 पर प्रस्‍तोता रही है. इंडियन आयडल 2004 में भाग लेकर चौथे स्‍थान पर रही थी. वह स्‍वीडन के लिए कई रियल्‍टी शो बना चुकी हैं. वैसे लौरीन स्वीडन की जरूर हैं लेकिन उनके माता पिता मोरक्को के रहने वाले हैं. लौरीन की जीत की पहले से ही उम्मीद लगाई जा रही थी. यह इस प्रतियोगिता में स्वीडन की पांचवीं जीत है. अपनी जीत के बारे में लौरीन जिनेब ने कहा, “यह तो सिर्फ लोगों की पसंद का सवाल है. इस साल उन्होंने मुझे पसंद कर लिया मानवाधिकार कार्यकर्ता भी हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...