राष्ट्रीय बायोफार्मा मिशन

जयपुर

राष्ट्रीय बायोफार्मा मिशन

1 जुलाई 2017 को 11:04 pm बजे0

देश में जैव भेषज बायोफार्मास्यूटिकल्स के विकास को गति देने के लिए पहले औद्योगिकी-शैक्षणिक मिशन राष्ट्रीय बायोफार्मा मिशन का प्रस्ताव किया गया। भारत में नवाचार (आई-3) या Innovate in India (i3) नाम से शुरू हो रहे इस कार्यक्रम में 25 करोड़ अमेरीकी डॉलर का निवेश होगा जिसमें 12.5 करोड़ डॉलर का विश्‍व बैंक कर्ज देगा। इससे भारतीय बायोफार्मास्यूटिकल्स उद्योग में इससे बड़ा बदलाव आने व उद्यमिता और स्‍वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए आवश्‍यक परितंत्र का भी निर्माण होने की उम्मीद है। उम्मीद है कि नवाचार आई-3 भारत को प्रभावी बायोफार्मास्‍यूटिकल उत्‍पादों के क्षेत्र में डिजाइन और विकास का केन्‍द्र बनायेगा। इस मिशन को जैव प्रौद्योगिकी विभाग के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई, जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायक परिषद (बीआईआरएसी) लागू करेगी।

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...