राष्ट्रीय आय

जयपुर

राष्ट्रीय आय

11 फ़रवरी 2015 को 12:56 pm बजे0

राष्ट्रीय आय (national income) से तात्पर्य अर्थव्यवस्था द्वारा पूरे साल में उत्पादित अंतिम वस्तुओं व सेवाओं के शुद्ध मूल्य का जोड़. यानी कुल जमा. इसमें विदेशों से अर्जित शुद्ध आय भी शामिल होती है. यहां गौरतलब है कि राष्ट्रीय आय कोई संग्रह नहीं है, प्रवाह है. आनी जानी है. केंद्रीय सांख्यिकी संगठन ने राष्‍ट्रीय आय या नेशनल इनकम की यह परिभाषा दी है- देश के आम नागरिकों द्वारा वेतन, किराये, ब्‍याज तथा लाभ के रूप में किसी एकाउंटिंग साल में अर्जित आय को राष्‍ट्रीय आय कहते हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...