रायल्स की लगातार तीसरी जीत
रायल्स की लगातार तीसरी जीत
आठवीं आईपीएल का नौवां मैच अहमदाबाद में राजस्थाीन रायल्स व मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. स्टीवन स्मिथ के नाबाद 79 रन की बदौलत रायल्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया. आईपीएल 8 में यह रायल्स की लगातार तीसरी जीत जबकि मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार रही. मुंबई इंडियंस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी धीमी रही. सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल 16 रन बनाकर आउट हुए तो एरोन फिंच 10 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल सके. मुंबई इंडियंस का स्कोर एक समय 15वां ओवर समाप्त होने के बाद तीन विकेट पर 83 रन था. लेकिन इसके बाद केरन पोलार्ड व कोरी एंडरसन ने जमकर हाथ खोले. पोलार्ड ने 34 गेंदों में सात चौकों व पांच छक्कों की मदद से 70 रन जबकि कोरी एंडरसन ने 38 गेंदों में पांच चौकों व तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. मुंबई इंडियंस ने अंतिम छह ओवर में 90 रन बनाए. कुल मिलाकर 20 ओवर में उसने पांच विकेट गंवाकर 164 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में राजस्थान रायल्स के बल्लेबाज धैर्य के साथ खेले. अंजिक्य रहाने ने 46 रन, संजू सैमसन ने 17 का योगदान किया. रहाने ने कप्तान स्टीवन स्मिथ के साथ दूसरे विकेट लिए अच्छी साझेदारी की. स्टीवन ने 53 गेंदों में आठ चौकों व एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए. यह टी20 में उनका अब तक का उच्चतम स्कोर है. रायल्स ने 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया. स्टीवन स्मिथ मैन आफ द मैच रहे. यह भी देखें: > आईपीएल की बैंगनी टोपी > आईपीएल की संतरी टोपी > आईपीएल का इतिहास > आईपीएल 8 का टाइमटेबल > क्रिकेट विश्वकप 2015