रायल चैलेंजर्स बैंगलोर का शर्मनाक प्रदर्शन
रायल चैलेंजर्स बैंगलोर का शर्मनाक प्रदर्शन
आईपीएल 2017 का 27वां मैच कोलकाता में कोलकाता नाइटराइडर्स व रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। कोलकाता ने यह मैच 82 रन से जीता। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी की। कम स्कोर वाले इस मैच में सुनील नरेन ने सबसे अधिक 34 रन बनाए। क्रिस वोएक्स ने 18 रन का योगदान किया। कुल मिलाकर कोलकाता की पूरी टीम 19.3 ओवर में 131 रन ही बना पाई। यजुवेंद्र चहल ने तीन, टाइमल मिल्स व पवन नेगी ने दो दो विकेट लिए। रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन रहा। कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया चाहे वह क्रिस गेल हों या एबी डिविलयर्स या विराट कोहली। पूरी टीम सिर्फ 9.4 ओवर में 49 रन पर सिमट गई। यह आईपीएल के इतिहास का सबसे कम स्कोर रहा। कोलकाता 82 रन से मैच जीती। नाथन कोल्टर नाइल, क्रिस वोएक्स व कोलिन ग्रांदोमे ने तीन तीन विकेट लिए। यह भी पढ़ें: दस साल की आईपीएल आईपीएल मैन आफ द सिरीज आईपीएल की संतरी टोपी आईपीएल की बैंगनी टोपी सिक्स के सरताज