राबर्ट पेटिंसन

जयपुर

राबर्ट पेटिंसन

6 फ़रवरी 2015 को 12:50 am बजे0

राबर्ट पेटिंसन (Robert Douglas Thomas Pattinson) अंग्रेजी फिल्‍मों के अभिनेता, माडल, संगीतकार व निर्माता हैं जो ट्विलाइट शृंखला की फिल्‍मों के कारण चर्चा में आये. राबर्ट का जन्‍म 13 मई 1986 को लंदन में हुआ. उनकी मां माडलिंग से जुड़ी थीं और राबर्ट भी स्‍कूली दिनों से थियेटर व माडलिंग से जुड़ गए. शुरू में कई फिल्‍मों में उन्‍होंने छोटी मोटी भूमिका निभाई जिनमें मीरा नायर की वैनिटी फेयर भी है. यह अलग बात है कि डीवीडी संस्‍करण में उनकी भूमिका दिखाई नहीं गई. उनके करियर की शुरुआत हैरी पाटर एंड द गोबलेट आफ फायर से हुई. उन्‍हें ब्रिटेन का भावी स्‍टार या अगला जूड लॉ भी कहा गया. उन्‍होंने ट्विलाइट शृंखला की फिल्‍मों में प्रमुख भूमिका निभाई और चोटी के अदाकारों में आ गए. टाइम पत्रिका ने 2010 में उन्‍हें दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया. फोर्ब्‍स पत्रिका ने इसी साल उन्‍हें दुनिया की 100 सबसे हस्तियों (सेलिब्रिटी) में शामिल किया. अभिनेत्री क्रिस्‍टन स्‍टीवर्ट से उनकी करीबी रिश्‍ते रहे हैं. हालांकि 2012 में इन रिश्‍तों में कड़वड़ाहट और दूरी आ गई. वाटर फार ऐलीफेंट्स और रिमेंबर मी भी उनकी चर्चित फिल्‍मों में हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...