यूरी गागरिन

जयपुर

यूरी गागरिन

20 फ़रवरी 2015 को 02:38 pm बजे0

यूरी गागरिन (Yuri Gagarin) पहले अंतरिक्ष यात्री थे. रूस के कर्नल यूरी ऐलैक्सेविच गागरिन. सामान्य से किसान परिवार में जन्में गागरिन ने 1967 में जुकोव्स्की एयरफोर्स इंजीनियरिंग एकेडमी से डिग्री हासिल की. उन्होंने 12 अप्रैल 1961 को वोस्तोक वन अंतरिक्षयान के चालक के रूप में पृथ्वी की कक्षा का चक्कर लगाया. यह यात्रा 108 मिनट की थी.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...