मार्लन सैम्युअल्स, 133 रन
जयपुर
मार्लन सैम्युअल्स, 133 रन
24 फ़रवरी 2015 को 10:36 pm बजे0
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मार्लन सैम्युअल्स (Marlon Samuels) ने 24 फरवरी 2015 को विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के 15वें लीग मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ धुंआधार शतक लगाया. सैम्युअल्स ने 156 गेंदों में 11 चौकों व तीन छक्कों की मदद से नाबाद 133 रन बनाए. मार्लन सैमुअल्स ने क्रिस गेल के साथ दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 372 रन की साझेदारी की. इस मैच में वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में दो विकेट खोकर 372 रन का पहाड़ खड़ा किया. यानी यह दिन कुल मिलाकर क्रिस गेल के नाम रहा. विश्व कप के शतकवीरों की सूची यहां देखें.