माय नेबर टोटोर

जयपुर

माय नेबर टोटोर

6 फ़रवरी 2015 को 12:17 am बजे0

माय नेबर टोटोरो (my neighbor totoro) 1988 में आई जापानी एनिमेटेड फिल्‍म है. इसका निर्माण निर्देशन हायाओ मियाजाकी ने किया. इस फिल्‍म ने जापानी एनिमेशन को दुनिया के मंच पर स्‍थापित कर दिया और मियाजाकी को सफलता की राह पर डाला. फिल्‍म दो बहनों सातकी और मेई की कहानी है जो अपनी पिता के साथ जापान के दूरस्‍थ इलाके में रहने जाती है. एक समीक्षक ने लिखा था,’अगर आप बच्‍चे हैं या आपके बच्‍चे हैं तो यह फिल्‍म देखें.’ मूल रूप से जापानी इस फिल्‍म का अंग्रेजी संस्‍करण भी बाजार में है. फिल्‍म को एनिमे ग्रां प्री सहित कई अवार्ड मिले. मियाजाकी ने माय नेबर टोटोरो की उत्‍तरकथा यानी सिक्‍वल मेई एंड द किटेनबस का निर्माण निर्देशन किया.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...