माइक्रामैक्स जाय शृंखला

जयपुर

माइक्रामैक्स जाय शृंखला

7 फ़रवरी 2015 को 01:07 am बजे0

माइक्रोमैक्स ने सस्ते फोन की एक नयी शृंखला जाय (Joy) छह जनवरी 2015 को बाजार में पेश की. कंपनी ने इसके तहत दो फोन पेश कि जिनमें एक्स 1800 व एक्स 1850 शामिल है. इसके साथ ही कंपनी ने पाउच पैकेजिंक की शुरुआत भी की. कंपनी ने कहा कि इस शृंखला के साथ वह नवोन्मेषी पैकेजिंग की भी पेशकश कर रही है. कंपनी ने ये फोन एक विशेष श्रेणी के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए पेश किए और उम्मीद जताई कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले बैकअप फोन के रूप में इन्हें पसंद करेंगे.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...