भोजा एयर विमान दुर्घटना

जयपुर

भोजा एयर विमान दुर्घटना

15 फ़रवरी 2015 को 06:59 am बजे0

भोजा एयर (Bhoja Air) विमान दुर्घटना पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के निकट 20 अप्रैल 2012 को हुई जब एक यात्री विमान (बोइंग 747) इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट दुर्घटनाग्रस्त होकर रिहायशी इलाके में गिर गया. विमान में सवार सभी 127 यात्री व चालक दल सदस्‍य मारे गए. भोजा एयलाइंस का ये विमान कराची से इस्लामाबाद जा रहा था. खराब मौसम के कारण ये विमान रावलपिंडी के निकट एक गांव हुसैन आबाद में जा गिरा. इसके टुकड़े कई किलोमीटर में बिखर गए. भोजा एयरलाइंस के पास कुछ विमान हैं जो घरेलू उड़ानों का परिचालन करते है. इस कंपनी को वित्‍तीय दिक्‍कतों के चलते 2010 में बंद कर दिया गया था लेकिन 2011 में यह फिर से काम करने लगी. दुर्घटना की जांच के लिए न्‍यायिक आयोग का गठन भी किया गया.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...