ब्रीच

जयपुर

ब्रीच

1 फ़रवरी 2015 को 12:52 am बजे0

ब्रीच अमृता वर्मा चौधरी का नया उपन्‍यास है. यह मुख्‍य रूप से तेजी से पसरती आभासी दुनिया में हमारी गोपनीयता या रहस्‍यों की सुरक्षा पर आधारित है. इसकी कहानी इस दौर के साइबर अपराध, चिकित्‍सा जगत में नैतिकता व आईपी कानूनों के इर्द गिर्द बुनी गई है. इसके चरित्र भारत के साथ साथ अमेरिका व चीन में घूमते हैं और कैंसर की एक नयी दवा के पेटेंट आदि से जुड़ते जाते हैं. इसका मुख्‍य चरित्र मुंबई स्थित उदयवीर धींगड़ा है. अमृता वर्मा चौधरी अमृता वर्मा चौधरी ने इसेस पहले उपन्‍यास फेकिंग इट लिखा था. यह उपन्‍यास कलाकर्म की चोरी से जुड़ा थ्रिलर था. उन्‍होंने आईआईटी कानपुर व यूसी बर्कले में पढाई की. कारनेगी मेलन टेपर बिजनेस स्‍कूल से एमबीए किया और सिलीकन वैली में इंजीनियर के रूप में नौकरी की. बाद में वे मुंबई में बस गईं और प्रकाशन कारोबार से जुड़ी हैं. उनकी वेबसाइट www.amritachowdhury.com है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...