बैट

जयपुर

बैट

12 फ़रवरी 2015 को 02:34 pm बजे0

बैट या बल्‍ला क्रिकेट खेल का अहम हिस्‍सा जिससे बल्लेबाज गेंद को विकेटों पर जाने से रोकता है और गेंद को मैदान के किसी क्षेत्र में खेलकर रन बनाता है. हमारे घरों (गांवों) में कपड़े धोने के लिए ‘थापी’ का इस्‍तेमाल किया जाता है जिसका आकार भी कुछ कुछ बल्‍ले जैसा होता है. बल्‍ला उसका बड़ा रूप है. बल्ले का ब्लेड लकड़ी का बना होता है जबकि हैंडल केन की पट्टियों का बना होता है जिन्हें आपस में चिपकाकर और रबर लगाकर हैंडल की शक्‍ल दी जाती है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...