बिल मैकरावेन

जयपुर

बिल मैकरावेन

4 फ़रवरी 2015 को 01:26 pm बजे0

बिल मैकरावेन या एडमिरल बिल मैकरावेन अमेरिकी सैन्‍य अधिकारी हैं. वह ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए चलाए गए अभियान के प्रभारी कमांडर रहे थे. एडमिरल बिल मैकरावेन ने बाद में इस तरह के अभियानों के लिए उन्हें ज्यादा अधिकार दिए जाने का प्रस्‍ताव भी पेश किया था. वे अमेरिका के लिए विशेष अभियान चलाने वाले सैन्‍य दस्‍ते यूएस स्‍पेशल आपरेशंस कमांड के नौवें कमांडर हैं; उनका जन्‍म छह नवंबर 1955 को टेक्‍सास में हुआ.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...