बाल टेंपरिंग
जयपुर
बाल टेंपरिंग
12 फ़रवरी 2015 को 02:56 pm बजे0
बाल टेंपरिंग (ball tampering) : या गेंद से छेड़छाड़-नाखूनों, दांतों या किसी अन्य वस्तु से गेंद की ‘शक्ल या आकार’ बिगाड़ना. कई बार गेंद को चमकाने के लिये भी बाहरी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जिसे गेंद से छेड़छाड़ माना जाता है. क्रिकेट में यह अवैध है और ऐसा करने पर खिलाड़ी को प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है. बाल टेंपरिंग के कई मामले सामने आ चुके हैं.