बारिश की भेंट चढा मैच
जयपुर
बारिश की भेंट चढा मैच
27 अप्रैल 2015 को 05:13 am बजे0
आठवीं आईपीएल का 25वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. यह मैच कोलकाता नाइटराइडर्स व राजस्थान रायल्स के बीच खेला जाना था लेकिन कोलकाता में भारी बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच को रद्द कर दिया गया. अंपायरों ने कई बार मैदान का निरीक्षण करने के बाद यह फैसला किया. आठवीं आईपीएल का यह पहला मैच रहा जिसमें एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. इस मैच के दो अंक, मैच रद्द होने से दोनों टीमों को एक एक अंक मिला और राजस्थान रायल्स 11 अंक के साथ आईपीएल आठ की अंकतालिका में एक बार फिर शीर्ष पर आ गई. यह भी देखें: > आईपीएल की बैंगनी टोपी > आईपीएल की संतरी टोपी > आईपीएल का इतिहास > आईपीएल 8 का टाइमटेबल > क्रिकेट विश्वकप 2015