बदला
जयपुर
बदला
8 फ़रवरी 2015 को 03:20 pm बजे0
बदल या अंधा बदला भविष्य के लिए किए जाने वो सौदों में इस्तेमाल होने वाला शब्द है. इसके तहत कोई दलाल भविष्य के लिये सौदा करता है, लेकिन भविष्य की तिथि पर सौदा पूरा न करके आगे खिसकाता है तो इसके लिए उसे शुल्क देना पडता है जिसे बदला कहा जाता है. अगर यह कार्य तेजड़िए करते हैं तो उसे सीधा बदला तथा मंदड़िएपर इसे अंधा बदला कहा जाता है.