फिलिप्‍स वक्र

जयपुर

फिलिप्‍स वक्र

5 फ़रवरी 2015 को 09:16 am बजे0

फिलिप्‍स वक्र का इस्‍तेमाल बेरोजगारी की दर व मुद्रास्‍फीति की दर के बीच संबंध बताने के लिए ब्रितानी अर्थशास्‍त्री ए.डब्ल्यू. फिलिप्‍स ने किया. फिलिप्‍स वक्र की परिभाषा के अनुसार बेरोजगारी की दर व मुद्रास्‍फीति की दर के बीच विपरीत सम्बन्ध पाया जाता है. इस विपरीत सम्बन्ध का अभिप्राय एक उन्‍नतक्रम विधि से होता है, जिसमें बेरोजगारी कम करने के लिए मुद्रा स्‍फीति की अपेक्षाकृत अधिक दर के रूप में कीमत चुकानी पड़ती है तथा मुद्रास्फीति की दर को कम करने के लिए बेरोजगारी की अपेक्षाकृत ऊंची दर के रूप में कीमत अदा करनी होती है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...