फिंगर स्पिन

जयपुर

फिंगर स्पिन

12 फ़रवरी 2015 को 05:39 pm बजे0

फिंगर स्पिन (finger spin) यानी स्पिन गेंदबाज जब कलाई को मोड़ने के बजाय उंगलियां से गेंद को स्पिन कराता है. पारपंरिक आफ स्पिनरों को उंगलियों का स्पिनर भी कहा जाता है लेकिन ऐसा गेंदबाज भी गेंद को टर्न कराने के लिये कलाई का उपयोग करता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...