पीलीबंगा रेलवे स्टेशन

पीलीबंगा रेलवे स्टेशन

जयपुर

पीलीबंगा रेलवे स्टेशन

8 जुलाई 2018 को 06:20 pm बजे0

पीलीबंगा बठिंडा बीकानेर रेल लाइन पर एक प्रमुख रेलवे स्‍टेशन है। यह हनुमानगढ़ और सूरतगढ़ जंक्‍शन के लगभग बीचोंबीच पड़ता है। यहां से बीकानेर, दिल्ली, गुवाहाटी, कोटा, कालका व बठिंडा जैसे प्रमुख स्टेशनों को ट्रेन है। पीलीबंगा से आसपास के गांवों, कस्बों के लिए बस पकड़ी जा सकती है। स्टेशन के बाहर निकलते ही बाजार है। ढाबे व होटल हैं जहां ठहरने व खाने की सुविधा है। यहां से निकलने वाली प्रमुख गाड़ियों में अवध असम एक्सप्रेस, जम्मू तवी अहमदाबाद एक्सप्रेस शामिल है। हां, यहां से कोई ट्रेन शुरू या खत्‍म नहीं होती है। पीलीबंगा का स्टेशन कोड पीजीके है और पिनकोड 335803.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...