
पंजाब की पुणे सुपरजायंट पर जीत
पंजाब की पुणे सुपरजायंट पर जीत
आईपीएल 2017 के चौथे मैच में ग्लेन मैक्सवेल व डेविड मिलर की बड़ी साझेदारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने पुणे सुपरजायंट को छह विकेट से पराजित किया। मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। पुणे की ओर से बेन स्टोक्स ने 50 तो मनोज तिवारी ने नाबाद 40 रन बनाए। पुणे ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 163 रन बनाए। जवाब में क्रीज पर उतरे पंजाब के सभी बल्लेबाजों ने रन जोड़े। रही सही कसर मैक्सवेल व डेविड मिलर की जोड़ी ने पूरी कर दी। मैक्सवेल ने नाबाद 44 व मिलर ने 30 रन बनाए। 19 ओवर में चार विकेट पर 164 रन बनाकर पंजाब ने मैच जीत लिया। मेक्सवेल मैन आफ द मैच रहे। यह भी देखें: > आईपीएल की बैंगनी टोपी > आईपीएल की संतरी टोपी > आईपीएल 8 का टाइमटेबल > आईपीएल: मैन आफ द सीरिज अवार्ड > आईपीएल 2017 मैच परिणाम