न्‍यूयार्क ट्रायलाजी

जयपुर

न्‍यूयार्क ट्रायलाजी

4 फ़रवरी 2015 को 01:31 am बजे0

न्‍यूयार्क त्रयी या न्‍यूयार्क ट्रायलाजी अमेरिका के विख्‍यात लेखक पाल आस्‍टर द्वारा लिखित तीन उपन्‍यासों की शृंखला है. इसका पहला उपन्‍यास सिटी आफ ग्‍लास 1985 में प्रकाशित हुआ. इसके अगले साल गोस्‍टस व द लाक्‍ड रूम आया. कहते हैं कि सिटी आफ ग्‍लास के प्रकाशन के लिए आस्‍टर को खूब पापड़ बेलने पड़े. चार साल तक उपन्‍यास को किसी ने प्रकाशित नहीं किया और लगभग डेढ दर्जन प्रकाशक इसे खारिज कर चुके थे. लेकिन इसके प्रकाशित होते ही पाल आस्‍टर स्‍टार लेखक हो गए और उन्‍होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. ये उपन्‍यास जासूसी गद्य हैं. तीनों उपन्‍यासों का एकल रूप न्‍यूयार्क ट्राइलाजी 1987 में बाजार में आया.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...