नयी गेंद
जयपुर
नयी गेंद
13 फ़रवरी 2015 को 01:17 am बजे0
किसी भी पारी की शुरुआत नयी गेंद से की जाती है. एकदिवसीय मैचों में तो अब दोनों छोर से नयी गेंद का नियम बन गया है. वहीं टेस्ट मैचों या प्रथम श्रेणी मैचों में 80 ओवर के बाद नयी गेंद लेने का प्रावधान है लेकिन यह पूरी तरह के क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम के कप्तान पर निर्भर करता है कि वह 80 ओवर के बाद नयी गेंद लेना चाहता है या नहीं.