डीविलयर्स का शतक, रायल चैलेंजर्स जीती

जयपुर

डीविलयर्स का शतक, रायल चैलेंजर्स जीती

11 मई 2015 को 01:25 am बजे0

आठवीं आईपीएल के 46वें मैच में रायल चैलेंजसे बेंगलुरू ने मुंबई इंडियंस को 39 रन से हरा दिया. वानखेड़े स्‍टेडियम मुंबई में रायल चैलेंजर्स ने टास जीत कर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया जिसे एबी डीविलयर्स और विराट कोहली ने सही साबित कर दिया. क्रिस गेल 13 रन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए डीविलयर्स की शुरुआत भले ही डरी डरी सी रही लेकिन एक बार शुरू होने के बाद उन्‍होंने मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी धज्जियां उड़ा दीं. डीविलियर्स व कोहली ने दूसरे विकेट लिए रिकार्ड 215 रन जोड़े. यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. डीविलियर्स ने 59 गेंद में 19 चौकों व चार छक्‍कों की मदद से नाबाद 133 रन बनाए. विराट कोहली ने 50 गेंद में छह चौकों व चार छक्‍कों की मदद से नाबाद 82 रन बनाए. चैलेंजर्स ने कुल मिलाकर 20 ओवर में एक विकेट गंवाकर 235 रन का पहाड़ सा स्‍कोर खड़ा किया. मुंबई इंडियंस को एक मात्र सफलता लसित मलिंगा ने दिलवाई. कई कैच छोड़ने तथा अनेक मौकों पर खराब क्षेत्ररक्षण का खामियाजा मुंबई इंडियंस को भुगतना पड़ा. रायल चैलेंजर्स ने अंतिम दस ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 147 रन ठोके और कुल मिलाकर 35 बार गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजा. जवाब में मुंबई इंडियंस शुरू से ही दबाव में दिखी. पार्थिव पटेल 19 रन के निजी स्‍कोर पर रन आउट हो गए. इसके बाद भी उसके बल्‍लेबाज नियमित अंतराल से गिरते रहे. हालांकि सलामी बल्‍लेबाल लेंडल सीमंस ने एक छोर थामे रखा और 53 गेंद में पांच चौकों, तीन छक्‍कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए. इसके अलावा केर्न पोलार्ड ने 24 गेंद में छह चौकों व दो छक्‍कों की मदद से 49 रन बनाए. कुल मिलाकर मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 196 रन ही बना सकी और मैच 39 रन से हार गई. रायल चैलेंजर्स की ओर से हर्षल पटेल व यदुवेंद्र चहल ने दो दो विकेट लिए. तो इस मैच में दो बल्‍लेबाजों, रायल चैलेंजर्स के कोहली तथा मुंबई इंडियंस के लेंडल सीमंस ने शुरु से लेकर आखिर तक बल्‍लेबाजी की. एबी डीविलियर्स मैन आफ द मैच रहे. यह भी देखें: > आईपीएल की बैंगनी टोपी > आईपीएल की संतरी टोपी > आईपीएल का इतिहास > आईपीएल 8 का टाइमटेबल > क्रिकेट विश्वकप 2015

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...