ट्रेजर टैग
जयपुर
ट्रेजर टैग
1 फ़रवरी 2015 को 06:35 pm बजे0
माइक्रोसाफ्ट डिवाइसेज ने 12 मई 2014 को लूमिया फोन के अनुभव बेहतर बनाने के लिए नया गियर ट्रेजर टैग किया था. ट्रेजर टैग आपकी चाभी, पर्स या बैग जैसे कीमती सामान को ट्रैक करने के लिए सेंसर का इस्तेमाल करता है. यह माचिस की डिब्बी के आकार का है. यह ट्रैजर टैग ग्राहक को उनके कीमती सामान से दूर होने की स्थिति में अलर्ट कर देता है. उस समय इसकी कीमत 2099 रुपये थी.