जिम्बाब्वे: विवादास्पद कैच की मार

जयपुर

जिम्बाब्वे: विवादास्पद कैच की मार

8 मार्च 2015 को 04:32 am बजे0

विश्व कप के 30वें लीग मैच में आयरलैंड ने रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे को पांच रन से हरा दिया. यह इस विश्वकप के सबसे करीबी मैचों में से एक रहा. लेकिन इस मैच की दिशा एक ‘विवादास्पद कैच’ ने पलटी. दरअसल जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स ने एक जोरदार शाट खेला जिसे जान मूनी (John Mooney) ने एन सीमा रेखा पर लपक लिया. सीन विलियम्स ने 96 बनाए और वे आउट होने से पहले कप्तान ब्रेंडन टेलर के साथ शानदारी साझेदारी कर रहे थे. हालांकि बाद में वीडियो फुटेज से ऐसा लगा कि कैच लेते समय जान मूनी का पैर सीमारेखा की रस्सी को छू गया. विलियम्स के आउट होने के बाद जिम्बाब्वे मनोवैज्ञानिक दबाव में आ गया और यह मैच गंवा बैठा. इस कैच और आउट देने के फैसले को लेकर खासा विवाद हुआ. मैच के बाद ब्रेंडन टेलर ने कहा कि उनकी टीम इस मामले में न्याय की अनदेखी (miscarriage of justice) का शिकार हुई है. यानी यह तो तय है कि क्रिकेट में अब भी कोई कैच, मैच जिता या हरा सकता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...