जाडेन स्मिथ

जयपुर

जाडेन स्मिथ

4 फ़रवरी 2015 को 09:24 am बजे0

जाडेन स्मिथ अमेरिकी अभिनेता हैं जो द पर्सूट आफ हैप्‍पीनेस, कराटे किड व द डे द अर्थ स्‍टूड स्टिल जैसी कई फिल्‍मों में काम कर चुके हैं. गीत लिखते हैं और गाते भी हैं, जन्‍म 1998 में हुआ. वैसे वे हालीवुड के ए श्रेणी के अभिनेता विल स्मिथ व जाडा पिनकेट स्मिथ के बेटे हैं. जाडेन स्मिथ की पहली फिल्‍म पर्सूट आफ हैप्‍पीनेस थी जिसमें वे विल के ही बेटे की भूमिका में रहे.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...