चैक

जयपुर

चैक

7 फ़रवरी 2015 को 09:03 pm बजे0

चैक (cheque) किसी बैंक विशेष का रुक्‍का या हुंडी होती है. हर बैंक का अपना चैक या कागजी पत्र होता है. ग्राहक उससे खुद पैसा निकाल सकता है, दूसरे को पैसा निकालने के लिए दे सकता है. आजकल आमतौर पर कर्ज आदि लेते समय बैंक वित्‍तीय संस्‍थाएं ग्राहक से कुछ चैक लेती हैं जो एक जमानती के रूप में काम करते हैं. यह कागज का एक टुकड़ा होता है लेकिन आजकल इसे अनेक सिक्‍युरिटी फीचर्स के साथ तैयार किया जाता है. हर चैक का अपना एक विशेष कोड व नंबर भी होता है ताकि कोई उसका दुरुपयोग नहीं कर सकेगा. चैक कई तरह के होते हैं जैसे एकाउंट पेई चैक. यानी इस चैक पर अंकित राशि को नकदी में नहीं लिया जा सकता, यह केवल खाते में ही जाती है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...