चेल्‍सी ने जीती इंग्लिश एफए कप ट्राफी

जयपुर

चेल्‍सी ने जीती इंग्लिश एफए कप ट्राफी

6 फ़रवरी 2015 को 06:52 pm बजे0

फुटबाल क्‍लब चेल्‍सी ने छह मई 2012 को इंग्लिश एफए कप ट्राफी जीती. चेल्सी ने वेंबली में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेल्सी ने लिवरपूल को 2-1 से हराया. चेल्सी के लिए रामिरेज और ड्रोग्बा ने गोल किए जबकि लिवरपूल का एकमात्र गोल कैरौल ने किया. हालांकि मैच के आखिरी क्षणों में लिवरपूल को लगा कि उन्होंने बराबरी कर ली है लेकिन रेफरी ने गोल को नहीं माना जिसपर लिवरपूल के खिलाड़ियों ने खूब हंगामा मचाया और विवाद भी हुआ. खैर इस जीत से उत्‍साहित चेल्‍सी ने 19 मई को जर्मनी में बायर्न म्‍यूनिख को पेनल्‍टी शूट आउट में 4-3 से हराकर चैंपियंस लीग भी जीत ली.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...